Lok Sabha Election 2019 : Poonam Sinha contest Election from Lucknow against Rajnath Singh. Actor-turned-politician Shatrughan Sinha’s wife Poonam Sinha is likely to contest against Union Home Minister Rajnath Singh from the Lucknow Lok Sabha seat in the upcoming Parliamentary Elections 2019, said a report on Thursday. Sources added that Poonam Sinha will be fielded by the Samajwadi Party (SP) from the Uttar Pradesh capital with the support of the Bahujan Samaj Party.
पूनम सिन्हा लखनऊ में राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी | भाजपा के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा लखनऊ में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी। सूत्रों के हवाले से कहा है कि पूनम सिन्हा समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता को चुनौती देंगी। सूत्रों का यह भी कहना है कि कांग्रेस इस सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं खड़ा नकरेगी। कांग्रेस ने सपा-बसपा की उम्मीदवार पूनम सिन्हा की उम्मीदवारी का समर्थन करने का फैसला किया है। कांग्रेस की ओर से अपना उम्मीदवार खड़ा न करने की सूरत में इस सीट पर चुनावी मुकाबला राजनाथ और पूनम सिन्हा के बीच होगा।
#RajnathSingh #LokSabhaElection #PoonamSinha #Lucknow